Kisan Sanman Yojna किसान सन्मान योजना : 2-2 हजार सीधा किसानो के खातों में

Kisan Sanman Yojna : नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आज जानेंगे क्या है किसान सन्मान योजना और हम किस प्रकार इस योजना का आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते है तो अगर आपको भी इस योजना का लाभ लेना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए इस में सभी चीजों को विस्तार में बताया गया है।

किसान सन्मान योजना (Kisan Sanman Yojna)

प्रधानमंत्री किसान सन्मान योजना सोलवी किश्त का इंतजार आप सभी लोग कर रहे होंगे इसी २-२ हजार रुपये इस योजने के तहत आपके बैंक खाते में डलता है साल में ६ हजार सीधा आपके पास भेजने का काम मोदी और भारत सरकार आपके खाते में भेजने का काम करती है। इससे पहले भी इस सरकार ने उज्वला और आवास योजना जैसी योजनाए भारत के लोगो दी है।

10 दिन में 76 लाख किसानो की KYC

इस योजना न लाभ लेने के लिए अब सरकार ने किस करने का आदेश दिया है आखरी किश्त लेने के लिए आप लोगो को KYC करना अनिवार्य है अब इस काम को १० दिन में पूरा किया जायेगा। गांव गांव जाकर किसानो की KYC की जाएगी और इस योजना की आखरी किश्त दी जाएगी।७६ लाख लोगो की अबतक KYC हुयी नहीं है जिनकी हुयी है उनके खाते में सीधे पैसे आएंगे।

इस तारीख से शुरू होगा KYC अभियान

१२ फरवरी से २१ तक चलेगा ये विशेष अभियान इसके तहत जिन किसानो की KYC नहीं हुयी है उनकी KYC की जाएगी ताकि उनको इस आखरी किश्त का लाभ हो सके इसलिए कृषि और किसान मंत्रालय ने सभी राज्यों को चिट्टी लिखी है। इसमें कहा गया है की १० दीन के अंदर सभी गावो में शिबिर लगाकर किसानो की KYC की जाये ताकि कोई भी किसान इस योजना से छूट न पाए। १९ राज्यों के किसानो ने अपने इस कार्य को नहीं किया है इसमें सबसे ज्यादा किसान उत्तर प्रदेश के है दूसरे नंबर पर राजस्तान के है तीसरे पर गुजरात है।

इस तारीख को डलेगी किसान सन्मान निधि किश्त

जिनकी KYC हो रही है इन किसानो को मार्च २०२४ तक अपनी आखरी किश्त मिलेगी किसानो की किश्त ५ मार्च से १० मार्च तक डाली जाएगी। ये नयी डेट भारत सरकार किसान मत्रालय द्वारा जारी की गयी है।

1 thought on “Kisan Sanman Yojna किसान सन्मान योजना : 2-2 हजार सीधा किसानो के खातों में”

Leave a Comment