Elvish Yadav Controversy : बिग बॉस ओटीटी विनर और जानेमाने यूट्यूबर एलवीश यादव जिन्हे बेल मिल चुकी है पर फिर एक बार जाना पड़ सकता जेल।
Table of Contents
Elvish Yadav Controversy
यूट्यूबर और बिग बॉस के विनर एलवीश यादव फिरसे एक बार दुविधा मे आ गए है। हाल ही मे उन्हें पार्टी मे कोबरा का नशा पोहचाने के जुल्म मे जेल जाना पड़ा था। उसके बाद उन्हें बेल मिली थी इस बात से उनकी फॅमिली और उनके फैन्स काफ़ी खुश थे और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई भी दे रहे थे। पर 5 दिन जेल मे बिताने के बाद एलवीस घर नही गए बल्कि उन्हें फिरसे एक बार पुलिस स्टेशन जाना पड़ा।
Court मे हुयी पेशी
शुक्रवार को एलवीश यादव को जेल से रिहा कर दिया गया था फिर बाद में उनको फिर से कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट से बेल मिलने के बाद में उनके परिवार वाले और उनके फैंस काफी खुश थे पर उनकी खुशी ज्यादा देर तक ठीक नहीं पायी। क्योंकि एलवीश यादव पर दूसरा भी एक मुकदमा चल रहा है। जिसके चलते एलवीस को एक बार फिर से कोर्ट के सामने हाजिर किया गया।
इससे पहले कोबरा कांड के लिए गए थे जेल
एलवीश यादव को इससे पहले 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। नोएडा पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी की गई थी, दरअसल युटयुबर्स की पार्टी में सांपों का जहर और उनसे बने नशीले पदार्थों को पार्टियों में लेकर जाना यह उन पर मुकदमा चल रहा था। एलविश यादव पर ड्रग्स का फाइनेंस करने का भी इल्जाम है। हालांकि इस मुकदमे से उनको बेल मिल गई थी। इनसे उनके के फैन्स और परिवार वाले काफी खुश थे। लेकिन फिर एक बार एलविश यादव फिर से कोर्ट में आ गए है।
क्यों जाना पड़ा वापस Court
तो चलिए इस घटना को थोड़ी विस्तार में समझते हैं। दरअसल यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म बिग बॉस के विनर एलविश यादव सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच के दौरान मुनव्वर के साथ में घुल मिल गए थे। जो कि उनके फैंस को पसंद नहीं आया। हालांकि इस बात से उनकी काफी फैन्स बहुत खुश भी थे। पर और एक यूट्यूबर सागर ने इस बात पर उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। दोनों में इस बात को लेकर काफी झगड़ा भी हुए, दरसल सागर ने एल्विस को एक बार दोगला भी कहा था। इस पर एलवीश ने रिप्लाई में देता बोला था। तू दिल्ली में ही रहता है ना सोचा की याद दिला दू। इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर काफी झगड़ा हुआ।
एलविस सागर कंट्रोवर्सी
मुनव्वर के साथ में फोटो डालने से लेकर शुरू हुई है बात काफी आगे बढ़ने लगी। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर काफी दिन तक के झगड़ा चल रहा था। फिर दोनों ने मीटिंग करने का प्लान बनाया, एल्विस और उनके कुछ साथियों ने सागर के साथ मीटिंग की जो की एक मॉल में हुई थी। सागर का कहना है प्लीज ओके कुछ दोस्त उनसे मारपीट करने के लिए मॉल में आये। एलविश के साथ में उसके कुछ 8 से 10 दोस्त थे, सागर का कहना है कि इन लोगों ने उनको बहुत पीटा था माल के अंदर। इस बात का सागर ने उन पर उनके ऊपर कंप्लेंट कर दी। इस कंप्लेंट के चलते एक बार फिर से एलवीश को गिरफ्तार किया गया।
Also Read:-मिर्जापुर 3 से मुन्ना भैया हुए गायब
2 thoughts on “Elvish Yadav Controversy :फिर जाना पड़ सकता है यूट्यूबर येलवीश यादव को जेल”