Bigg Boss 17 winner Munawar Faruqui News : कॉमेडियन और ओटीटी बिग बॉस १७ के विजेता मुनावर फारुखी को पुलिस में एक बार में छापे के बात हिरासत में ले लिए है ,हलाकि पूछताछ के बाद उनको रिहा कर दिया गया है।
Table of Contents
Bigg Boss 17 winner Munawar Faruqui News
अपने कॉमेडी के जोर पर और शेरो शायरी से लोगो के दिलो पर राज करने वाले मुनवर फारुखी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार रात यानि कल रात मुनावर और उनके समेत और भी लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया था। हाला की इसके बाद पूछताछ करके उन्हें छोड़ दिया गया है। पर पुलिस की करवाई और भी चल रही है। अगर उसमे वो दोषी पाए जाते है तो जाना पड़ सकता है जेल।
क्यों लिया मुन्नवर को हिरासत में ?
दरअसल पुलिस को खबर मिली थी की मुंबई के बोरा बाजार इलाके के सबलान हुक्का बार में तम्बाखू के उत्पादों का हुक्के का नशा की जा रहा है। इस घटना का पता चलते ही पुलिस की एक टीम ने इस हुक़्क़ा बार पर छापा मारा इस छापे के बिच बिग बॉस १७ के विंनर मुन्नवर फारुखी भी वह मौजूद थे। जिसके चलते उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बादमे पूछताछ में बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
आगे हो सकती है करवाई
एक पुलिस कर्मी ने कहा ” हमें खबर मिली थी इस हुक़्क़ा बार में हर्बल हुक़्क़ा के नाम पर तम्बाखू से बने उत्पादों का इस्तेमाल किया जा रहा है। “
एक अधिकारी ने कहा “इस बात की पुष्टि अभी तक हुयी नहीं है करवाई चल रही है। अगर इस में तम्बाखू उत्पादों का इस्तेमाल हुवा तो उन पर तम्बाखू और सिगरेट के उत्पाद के अधिनियमों नुसार करवाई की जाएगी। “
Also Read:
Elvish Yadav Controversy :फिर जाना पड़ सकता है यूट्यूबर येलवीश यादव को जेल
1 thought on “Bigg Boss 17 winner Munawar Faruqui News : बिग बॉस १७ के विनर मुनव्वर फारुखी पुलिस की हिरासत में”