Ankita Lokhande जो की टी व्ही सीरियल के एक प्रसिद्ध अभिनेत्री है,और हल ही में हुए बिग बॉस सिझन १७ की कन्टेंस्टन्ट है। वह बिग बॉस के चलते काफी चर्चा का विषय बानी हुयी है। बिग बॉस के दौरान उन्होंने अपने पति से तलाक की बात की थी। शो के बहार आने के बाद उन्होंने पहली बार इस विषय पर चर्चा की है।
Table of Contents
Ankita Lokhande-Vicky Jain Divorce:
पवित्र रिश्ता से जिस एक्ट्रेस का नाम बना है वो अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) इन दिनों सलमान खान के शो बिग बॉस की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है। जबसे अंकिता लोखंडे बिग बॉस में गयी है तभी से आयेदिन उनके बारे में खबरे आ रही है। और अंकिता सुर्खियों में लगातार बानी हुयी है। कभी उनका घरके सदस्सो के साथ झगड़ा तो कभी उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) से झगड़ा। लेकिन उनका पति के साथ का झगड़ा ज्यादा ही बड़ा था उनके पति विक्की जैन ने बातो ही बातो में एक बार कहा था की अंकिता उनकी बस एक इन्वेस्टमेंट है। तो उसी बात की पलट जवाब ने अंकिता ने पति से तलाक की बात की थी।
अंकिता ने ये सब एक नेशनल टी व्ही शो पर कहा था की उन्हें लगता है की दोनों के बिच कुछ सही नहीं है दोनों को अब इस रिश्ते से ब्रेक ले लेना चाहिए। हलाकि अभी शो ख़तम हो चूका है और सारे खिलाडी घर से बहार आ चुके है। इस साल मुन्नवर ने ये शो जीता है। बाहर आने केबाद अब अंकिता ने अपनी चुप्पी इस विषय पर तोड़ी है और खुलकर बात की है।
Ankita Lokhande ने की ये बात
टी व्ही शो की पॉपुलर बहु ने घर से बाहर आकर सास रंजना द्वारा कही गयी बातो पर अपनी सफाई दी है उन्होने समाचार पत्रिका पिटीआई से कहा “हमने सालों की दोस्ती के बाद शादी की है। हम सिर्फ बातें कह जाते हैं और लोग उसे सीरियसली ले लेते हैं। मैं समझदार नहीं हूं और मुझे खुद पर और ज्यादा काम करने की जरूरत है। मुझे इस बात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है कि मैं नेशनल टीवी पर क्या बोल रही हूं। मैं अब भी ये सीख रही हूं। अगर हमारा रिश्ता मजबूत न होता, तो हम इतना झगड़ते ही नही”।
एक्ट्रेस ने कहा अब हममे और प्यार बढ़ गया
अंकिता की माने तो उनका कहना है की हम भी नार्मल कपल जैसे ही झगड़ते है पर हुआ ये की हमारा झगड़ा टी व्ही पर हुवा और कैमरा ने सब देखा इस लिए सबके सामने आया है ,पर इसके बावजूद हमारा रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो चूका है। हलाकि उन्होंने बोलै की इन सब चीजों की वजह से ही उनका रिस्ता और मजबूत हुवा है। अंकिता और विक्की की शादी 14 दिसंबर 2021 में हुयी है।
2 thoughts on “Ankita Lokhande ने पति Vicky Jain संग तलाक पर की बात”