स्वातंत्रवीर सावरकर फिल्म को लेके एक बड़ी अपडेट आयी है इस फिल्म में अंकिता लोखंडे ने फिल्म में काम करने का एक भी रूपया नहीं लिया है।
Table of Contents
अंकिता लोखंडे का रोल फिल्म स्वातंत्रवीर सावरकर में
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म स्वातंत्रवीर सावरकर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी चल रही है। इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा को उनके फंस काफी पसंद कर रहे है। और उन्होंने की हुए एक्टिंग की तारीफ कर रहे है। लेकिन इसी बिच एक और खबर आ रही है फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जो की फिल्म में वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई का किरदार निभाया है। लेकिन उन्होंने इस रोल के के लिए एक भी रुपया नहीं लिया है।
क्यों नहीं ली अंकिता ने फीस
स्वातंत्रवीर सावरकर फिल्म के प्रोडूसर संदीप सिंह है। संदीप और अंकिता अच्छे दोस्त है,संदीप ने अपने एक इंटरव्यू में बताया इस फिल्म को करने के लिए कोई तैयार नहीं था। और इस फिल्म के लिए उन्हें मीडिया का भी बहुत सामना करना पड़ा। फिर भी उनकी दोस्त अंकिता ने इस फिल्म को करने का मन बनाया और उन्होंने संदीप के सामने एक शर्त रखी की इस फिल्म के काम करने का वो कोई भी पैसे नहीं लेगी।
अंकिता के साथ सुशांत के भी दोस्त है संदीप
संदीप सिंह अंकिता के दोस्त तो है ही साथ ही में वो सुशांत सिंह राजपूत के भी दोस्त थे। अंकिता ने बताया की सुशांत के मौत के बात संदीप ने उनको संभाला सुशांत के अंतिम यात्रा में भी दोनों साथ थे। अंकिता और संदीप की दोस्ती काफी अच्छी है। वो अब इस बात से साफ हो चूका है। और इसके बात संदीप के हर फिल्म में अंकिता दिखेगी।
संदीप का अंकिता को लेकर इंटरव्यू
संदीप सिंह ने हाल ही में इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू दिया है ,जिसमे उन्होंने अंकिता की फीस न लेने की बात करि है। उन्होंने ये भी बताया की अंकिता ने उनसे ये भी कहा की उन्हें डायरेक्टर बनाना चाहिए और अंकिता उनकी फिल्म में काम करने के लिए तैयार है। संदीप ने बताया संघर्ष के दिनों में अंकिता ने उनका काफी साथ दिया है।
Also Read :
Bigg Boss 17 winner Munawar Faruqui News : बिग बॉस १७ के विनर मुनव्वर फारुखी पुलिस की हिरासत में
Elvish Yadav Controversy :फिर जाना पड़ सकता है यूट्यूबर येलवीश यादव को जेल
1 thought on “स्वातंत्रवीर सावरकर फिल्म में अंकिता लोखंडे ने किया बिना पैसे लिए काम”